Friday, 17 January 2020

Hindi shayari# love shayari# romantic shayari

मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में , 
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में , 
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं ,
 जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में 

Love shayari# Bewafa Shayari# beautiful shayari




तू चाँद मैं सितारा होता ,
 आसमान में एक आशिया हमारा होता ।
 लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता ,

Thursday, 16 January 2020

Hindi shayari# love shayari# Bewafa Shayari# beautiful shayari




तुम आके दिल में हमारे घर बनाए बैठे हो ,
 ख्वाबो में भी अपना डेरा बसाए बैठे हो ,
ये ना पूछना की क्या हम दीवाने है तुम्हारे
, बस ये जान लो तुम अपनी हर ।
अदा से हमारा दिल छुआए बैठे हो , 

Love shayari# Bewafa Shayari# Judai shayari# Hindi shayari




भले ही चले जाओ दूर हमसे ,
 तेरी यादों को हमनें महफूज रखा है ,
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को
 , दरवाजा इस दिल का खुला रखा है ।

Hindi shayari# Bewafa Shayari# love shayari




वो मोहब्बत भी तेरी थी , 
वो नफ़रत भी तेरी थी , 
वो अपनाने और ठुकरानी की अदा भी तेरी थी , 
मे अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से माँगता . . |
 वो शहेर भी तेरा था , वो अदालत भी तेरी थी

Hindi shayari# Bewafa Shayari# love shayari




कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था ,
 सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था ,
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है ,
 जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था

Hindi shayari# bichhadna shayari# love shayari





नादान इनकी बातो का एतबार ना कर ,
भूलकर भी इन जालिमो से प्यार ना कर ,
वो क़यामत तलक तेरे पास ना आयेंगे ,
इनके आने का नादान तू इन्तजार ना कर ,